गोल्ड रपट

सिंगरौली की जमीन के नीचे मिला 'सोने का भंडार', मालामाल हो जाएगा देश

सिंगरौली 05/05/2025/// मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में चितरंगी ब्लॉक से बड़ी खबर आई है. यहां जमीन के नीचे सोने और लोहे का बड़ा भंडार मिला है. खनिज विभाग ने यहां ड्रिलिंग और ट्रंचिंग का काम शुरू कर दिया है.

चकरिया गोल्ड माइंस (23.60 हेक्टेयर) का जिम्मा गरिमा नेचुरल रिसोर्सेस को सौंपा गया है. वहींसिल्फोरीगुरहर पहाड़अमिलहवा और सोन कुरवा गोल्ड ब्लॉक कुंदन गोल्ड माइंस को मिले हैं.

जीएसआई की रिपोर्ट बताती है कि 1 टन मिट्टी से लगभग 1 से 1.5 ग्राम सोना निकलने की संभावना है. कंपनियां अब इस अनुमान की पुष्टि के लिए खुदाई और सैंपलिंग कर रही हैं.

गुरहर पहाड़ में कोर ड्रिलिंग मशीन से काम शुरू हो चुका है. यह तकनीक गहराई तक खुदाई कर खनिज की सटीक जानकारी जुटाने में मदद करती है.

सोनपुरवा गोल्ड माइंस समेत अन्य खदानों के लिए अभी वन विभाग से एनओसी मिलनी बाकी है. फाइलें भेजी जा चुकी हैं और मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

खदानों के शुरू होते ही सिंगरौली क्षेत्र की आर्थिक तस्वीर बदल सकती है. यह इलाका सिर्फ ऊर्जा नहींअब खनिज संपदा का भी केंद्र बनने की ओर बढ़ रहा है.