Price Today : -Gold-1,30.860--22 -carat-10 gm/10g
Price Today : Silver1,90,000 per kg/1kg
राष्ट्रीय

ऑपरेशन सिंदूर यह देश के लिए गर्व का पल, यह नया भारत है >> नरेंद्र मोदी

रायपुर 07/05/ 2025 /// ऑपरेशन सिंदूर ने पूरे विश्व को यह संदेश दिया है की  भारत निर्दोष लोगों की हत्या करने के खिलाफ हैदूसरा यह भी संदेश दिया है कि हमारी भारतीय सेना और उसकी   मार करने वाले तकनीकी उपकरण सटीक निशानेबाजों  साथ साथ तमाम तरह के वेपन उपलब्ध है हम हमारे भारत की ओर बुरी नजर से देखने वाले के घर में घुसकर मार कर सकते हैं  

बिना सीमा उल्लंघन किया जिस तरीके से मिसाइल ने आतंकवादियों के मजबूत ठिकानों पर सटीक निशाना लगाकर ध्वस्त किया है यह एक ऐसा प्रयोग है कि उन तमाम दुश्मनों को समझ में आ जाना चाहिए कि भारत मानव हत्याओं  खिलाफ हे और जो मानव खून के साथ खिलवाड़ करते हैं उन्हें वह सीधे निशाने पर लेकर मौत के घाट उतार देता है ,इस पूरे ऑपरेशन में बड़ी मात्रा में कैजुअल्टी हुई है पाकिस्तान और चीन की आदत है की  आंकड़े प्रस्तुत नहीं करते  लेकिन सोशल मीडिया पर जिस तरीके की खबरें पाकिस्तान और दूसरे देशों से आ रही  हैं उसे लग रहा है कि पाकिस्तान की डिफेंस  बी  टीम आतंकवादियों की कमर टूट गई है |

भारत ने जिस  तरीके से अपना दामन बचाते हुए पाकिस्तान की सर जमीन पर उनके द्वारा पाले पोसे  गए आतंकियों के अभेद किले को इस  तरीके से नष्ट करेगा यह पाकिस्तान  नहीं सोचा भी नहीं होगा लेकिनयह  हुआ और सफलतापूर्वक हुआ पूरे विश्व में इस बात की चर्चा है की मानवता के दुश्मनों से किस तरीके से भारत में कार्रवाई की है वह सराहनी है नागरिकों को पूर्ण सुरक्षित बचा लिया गया है तकनीकी का दक्ष होना इस बात पर भी का संकेत देता है कि लस्करे  तैयबा के मुख्यालय से लगा हुआ पाकिस्तान सेना का भी मुख्यालय है उस  पर किसी तरीके की कोई आंच नहीं आई है पूरे विश्व को यह जानना और समझना चाहिए आतंकवादियों का किला पाकिस्तान आर्मी के हेड क्वार्टर से लगा हुआ है का मतलब यह है कि जो ट्रेनिंग आतंकवादियों को दी जाती है वह इसी सेवा के द्वारा बनाए गए ट्रेनिंग कैंप में दी जाती है अब तो पाकिस्तान को शर्म से डूब जाना चाहिए कि वह मानवता के खिलाफ कितनी  दुष्ट प्रक्रिया को अपना कर बैठा है