Price Today : -Gold-1,30.860--22 -carat-10 gm/10g
Price Today : Silver1,90,000 per kg/1kg
रायपुर

मैट्स विश्वविद्यालय में रियल-टाइम उत्पाद लॉन्च कार्यक्रम संपन्न

रायपुर 03/06/2025 // भारत सरकार के राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन आयोग (NAAC) से A+ ग्रेड प्राप्त  मैट्स विश्वविद्यालयआरंग में स्थापित इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर में  रियल-टाइम उत्पाद लॉन्च कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम फ्यूचर जनरेशन टेक्नोलॉजी (FGT) के सहयोग से आयोजित किया गयाजिसमें एंटीस्केलेंटएंटीकोरोशन एजेंट्सबायोडिस्पर्सेंट्स और बायोसाइड्स जैसे कूलिंग टावर के लिए उपयोगी उन्नत रासायनिक समाधानों का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर कुलाधिपति श्री गजराज पगारियामहानिदेशक श्री प्रीयेश पगारियाकुलपति प्रो. के.पी. यादवकुलसचिव श्री गोकुलनंद पांडा तथा डॉ. आशा अंभाइकरनिदेशकएमएसईआईटी सहित  मैकेनिकल इंजीनियरिंगएयरोनॉटिकल इंजीनियरिंगसिविल इंजीनियरिंगमाइनिंग इंजीनियरिंग एवं कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभागों के विभागाध्यक्ष एवं प्रतिष्ठित उद्योग प्रतिनिधि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 

इस अवसर पर श्री विकास जोशीस्वामी - फ्यूचर जनरेशन टेक्नोलॉजी (FGT) ने लॉन्च किए गए उत्पादों की तकनीकी विशेषताओं पर विस्तृत जानकारी दी और बताया कि ये रसायन विभिन्न प्रकार के इंजीनियरिंग उद्योगों में उपयोगी सिद्ध होंगे।

कार्यक्रम में उद्योग और शिक्षा जगत के बीच विचारों का सक्रिय आदान-प्रदान हुआ और अंत में औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआजो शैक्षणिक व औद्योगिक सहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।