Price Today : -Gold-1,30.860--22 -carat-10 gm/10g
Price Today : Silver1,90,000 per kg/1kg
राज्य

जल जीवन मिशन: कड़े निर्देश जनता को निर्बाध पेयजल आपूर्ति हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता >>> सीईओ राजेश सिंह राणा

****** प्रदेश में कार्यशीलतापारदर्शिता और जवाबदेही के लिए क्रेडा प्रतिबद्ध क्रेडा सीईओ राजेश सिंह राणा ने सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आवेदनों एवं शिकायतों के निराकरण की की गहन समीक्षा *****

छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास प्राधिकरण (CREDA) के सभाकक्ष में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में सीईओ राजेश सिंह राणा ने सुशासन तिहार 2025” के तहत प्राप्त आवेदनों एवं शिकायतों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को तत्परतापारदर्शिता और जवाबदेही के साथ सभी प्रकरणों के निस्तारण के स्पष्ट निर्देश दिए।

बैठक में समस्त जिला एवं जोनल कार्यालयों के अधिकारी व तकनीकी विशेषज्ञ वर्चुअल एवं भौतिक रूप से उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्यभर में क्रेडा द्वारा संचालित योजनाओं विशेषतः जल जीवन मिशनसौर सुजला योजना तथा अन्य सौर ऊर्जा आधारित परियोजनाओं की प्रभावशीलता एवं निरंतरता सुनिश्चित करना था।

जल जीवन मिशन: कार्यशीलता की समीक्षा और ठोस निर्देश

बैठक की शुरुआत में जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्थापित सोलर संयंत्रों की ग्राउंड रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। सीईओ श्री राणा ने संयंत्रों की वास्तविक स्थितिकार्यशीलता प्रतिशतवारंटी की स्थितिमरम्मत संबंधी प्रक्रियाओं एवं सामग्रियों की उपलब्धता पर बिंदुवार चर्चा की।

उन्होंने अधिकारियों से कहा –“जनता को निर्बाध पेयजल आपूर्ति हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। संयंत्रों की कार्यशीलता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।’’उन्होंने निर्देश दिए कि:वारंटी अवधि में यदि स्थापना एजेंसी मरम्मत नहीं करती है तो सुरक्षा निधि से तुरंत मरम्मत कराई जाए।वारंटी के बाहर संयंत्रों की मरम्मत के लिए जिला प्रशासन से समन्वय कर आवश्यक फंडिंग सुनिश्चित की जाए।मरम्मत की स्थितिलागतफोटो दस्तावेज सहित रिपोर्टिंग डिजिटल माध्यम से प्रधान कार्यालय को भेजी जाए।

सामग्रियों की आपूर्ति और संयंत्र पुनः क्रियान्वयन पर विशेष बल

क्रेडा द्वारा पूर्व में पंपकंट्रोलरसोलर मॉड्यूलकेबल आदि उपकरणों की आपूर्ति हेतु कार्यादेश निर्गत किए गए थे। श्री राणा ने पूछा कि ये सामग्री कितनी मात्रा में प्राप्त हुईकहाँ-कहाँ भेजी गईऔर संयंत्रों में इसे स्थापित करने की प्रगति क्या है।

 “सभी सामग्रियों को 5 दिनों के भीतर संयंत्रों में स्थापित कर उन्हें कार्यशील बनाना अनिवार्य है। यह कार्यदक्षता का मानक बनेगा।

जिन जिलों में सामग्री स्थापित नहीं हुईवहाँ की समीक्षा अलग से की जाएगी और उत्तरदायित्व सुनिश्चित किया जाएगा।

सौर सुजला योजना के संयंत्रों की कार्यशीलता पर गहन मंथन

बैठक में सौर सुजला योजना के अंतर्गत स्थापित सोलर पंप संयंत्रों की भी समीक्षा की गई। यह योजना राज्य के कृषि क्षेत्र में किसानों को सिंचाई सुविधा देने के लिए महत्वपूर्ण है। श्री राणा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि:

अकार्यशील संयंत्रों को प्राथमिकता से चिन्हित कर शीघ्र दुरुस्त किया जाए।

किसानों की शिकायतों का समयबद्ध निराकरण किया जाए।

सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों और शिकायतों पर विस्तृत रिपोर्टिंग

माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के मार्गदर्शन में आयोजित सुशासन तिहार 2025” के दौरान क्रेडा को 40,000 से अधिक आवेदन और शिकायतें प्राप्त हुई थींजिनमें प्रमुखता से विभिन्न प्रकार के संयत्रों की स्थापना संबधी माँग एवं संयंत्रों की कार्यशीलतापानी की आपूर्तितकनीकी खामियाँएवं सामग्री की कमी से संबंधित विषय थे। राणा ने सभी जिला अधिकारियों से एक-एक प्रकरण की स्थिति की जानकारी ली और निर्देशित किया कि:

हर आवेदन का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित हो।

समस्त जानकारी 9 जून 2025 तक प्रधान कार्यालय को रिपोर्ट के रूप में प्रेषित की जाए।गुणवत्तापारदर्शिता और प्रभावशील सेवा की दिशा में मजबूत कदम

बैठक के अंत में राणा ने कहा कि:क्रेडा न केवल संयंत्र स्थापित करने वाली संस्था हैबल्कि यह जिम्मेदारी से संचालन और रखरखाव के लिए भी प्रतिबद्ध है। हमारी सोच केवल इंफ्रास्ट्रक्चर नहींसेवा की निरंतरता और जनविश्वास की स्थापना है।

उन्होंने प्रदेश भर के अधिकारियों को जनकल्याण में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए प्रेरित किया और कहा कि सुशासन तिहार सिर्फ एक अभियान नहीं बल्कि जनभागीदारी और जवाबदेही का प्रतीक है।

इस उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक ने न केवल राज्य में संचालित योजनाओं की मौजूदा स्थिति को उजागर कियाबल्कि प्रशासन की तत्परता और सजगता को भी दर्शाया।

क्रेडा प्रदेश को ऊर्जा स्वावलंबन की दिशा में लगातार आगे ले जा रहा हैजहाँ हर गांवहर घर तक