Price Today : -Gold-1,30.860--22 -carat-10 gm/10g
Price Today : Silver1,90,000 per kg/1kg
राज्य

नवनिर्मित केशव भवन शिक्षा, संस्कृति और संस्कारों का बनेगा संगम >> मुख्यमंत्री विष्णु देव

मुख्यमंत्री ने कोरबा में किया केशव भवन का लोकार्पण

रायपुर12 जून 2025 //// मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज प्रदेश की ऊर्जाधानी कोरबा स्थित प्रदेश के सबसे बड़े सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में नन्हें-मुन्हें बच्चों के लिए नवनिर्मित केशव भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह भवन शिक्षासंस्कृति और संस्कारों का संगम बनेगा।

 मुख्यमंत्री साय ने कहा कि केशव भवन बच्चों के सर्वांगीण विकास का एक सशक्त माध्यम सिद्ध होगा। सरस्वती शिशु मंदिर संस्था शिक्षा जगत में उल्लेखनीय योगदान दे रहा है। यहां विद्यार्थियों को केवल शैक्षणिक ज्ञान ही नहींबल्कि उत्तम संस्कार भी प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर केवल विद्यालय नहींबल्कि राष्ट्र निर्माण की एक सशक्त आधारशिला हैजहाँ से सच्चे राष्ट्रभक्तों का निर्माण होता है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रप्रेम और नैतिक शिक्षा को समर्पित इस भवन को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करते हुए विद्यार्थियों के समग्र विकास हेतु तैयार किया गया है। 

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण सावउद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगनविधायक श्री प्रेमचंद पटेलछत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री अनुराग सिंहदेवमहापौर कोरबा श्रीमती संजू देवी राजपूत सहित अनेक जनप्रतिनिधिसरस्वती शिशु मंदिर के प्रबंधन समिति से जुड़े सदस्यगण तथा शिक्षक उपस्थित थे।