Price Today : -Gold-1,30.860--22 -carat-10 gm/10g
Price Today : Silver1,90,000 per kg/1kg
राज्य

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया मंत्रालय के पंचम तल में नवीन सभागार का लोकार्पण

रायपुर 30 जून 2025/// मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन के सेक्रेटरी ब्लॉक के पंचम तल पर निर्मित नवीन सभागार का लोकार्पण किया। 13.90 करोड़ रुपये की कुल लागत से निर्मित यह भव्य सभागार सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है। 6450 वर्गफुट क्षेत्र में बने इस कॉन्फ्रेंस हॉल की बैठक क्षमता 185 सीटों की है।

 सभागार आंतरिक विद्युतीकरणअग्निशमन व्यवस्थावातानुकूलनऑडियो-विजुअल प्रणालीआंतरिक साज-सज्जा तथा फर्नीचर सहित सभी आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित है।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव एवं श्री विजय शर्माकृषि मंत्री श्री रामविचार नेतामवित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरीखाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेलवन मंत्री श्री केदार कश्यपउद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगनस्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवालमहिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़ेराजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा सहित मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैनमुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंहमुख्यमंत्री के सचिव श्री मुकेश बंसलश्री पी. दयानंदडॉ. बसवराजू एस.श्री राहुल भगतसचिव श्री रजत कुमारश्री अंकित आनंदश्री अविनाश चम्पावत तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।