जशपुर में क्रेडा बनाएगा एक शैक्षणिक सोलर पार्क >> अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी क्रेडा
जशपुर से अपने इस कार्यकाल की शुरुआत करने जा रहा हूँ
रायपुर /// क्रेडा के अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी से हुई संक्षिप्त बातचीत है उन्होंने कहा है कि संपूर्ण छत्तीसगढ़ में सोलर से जो भी फायदा आम जन को होगा उसके लिए कई कार्य योजना बनाकर सरकार के सामने भेजी जा रही हैं सबसे महत्वपूर्ण विषय को इंगित करते हुए उन्होंने कहा की जशपुर में एक एजुकेशन सोलर पार्क का निर्माण क्रेडा करेगी पार्क में सोलर से संचालित तमाम उपकरण होंगे जो सोलर की गतिविधियां की जानकारी के अलावा आम लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे इसको लेकर एक पूरा प्रारूप बनाकर सरकार के पास भेजा था उसकी मंजूरी मिल गई जशपुर से ही वह अपने कार्यकाल की शुरुआत करने जा रहे हैं
जल जीवन मिशन में हुई गड़बड़ियों को लेकर भी उन्होंने एक जांच रिपोर्ट मांगी है इस पर करवाई जारी है भ्रष्टाचार को लेकर उन्होंने कहा है किसी भी हालत में भ्रष्टाचार नहीं होगा जो करने की कोशिश करेगा उसे पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी
जशपुर में सोलर पार्क का निर्माण वहां के आसपास के कई जिले के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र भी रहेगा सोलर एनर्जी से हम अपने घरों को कैसे रोशन करेंगे सोलर के उपकरण का बेहतर तरीके से कैसे फायदा ग्रामीण जनजीवन में होगा सोलर में अभी तक क्या-क्या उपकरण बनाए गए हैं वह एक बाकायदा शैक्षणिक पार्क होगा इसके अलावा पार्क में मनोरंजन के तमाम छोटे बड़े प्रावधान भी होंगे जिससे बच्चे वहां आकर्षित हों और सोलर के प्रति अपनी जिज्ञासा को पूरी कर सके