Price Today : -Gold-1,30.860--22 -carat-10 gm/10g
Price Today : Silver1,90,000 per kg/1kg
राष्ट्रीय

जीएसटी को लेकर बड़ी राहत अब सिर्फ 5% और 18% टैक्स ही लिया जाएगा दरें 22 सितंबर से लागू होगी

***** नई दिल्ली  जीएसटी को लेकर चल रही बैठक समाप्त हो गई है बैठक समाप्त होने के बाद जो  खबरें आई है सरकार ने  निर्णय लिया है कि 12 और 28% टैक्स को समाप्त कर दिया गया है  उनकी जगह सिर्फ 5%और 18% का टैक्स ही  लागू होगा यह एक बहुत बड़ा फैसला है इसफेश्ले से  कंज्यूमर प्रोडक्ट को सबसे ज्यादा फायदा होगा सेमी  लग्जरी गुड्स को भी फायदा होगा एक प्रकार से बाजार में बहुत तेजी आएगी अब देखने वाली बात है कि कल सुबहजब शेयर बाजार खुलेगा तो उसकी क्या स्थिति होगी ,

बेहतर होता है कि जीएसटी के दायरे में डीजल ,पेट्रोल और गैस भी आ गई होती तो इनका उपभोग करने वालों को  सीधी राहत मिल सकती थी लेकिन यह नहीं हुआ है

अति लग्जरी सामान को अभी 40% के दायरे में ही रखा गया है उनकी पुरानी लिस्ट जो थी थी वह यथावत रहेगी **** 

रायपुर, 03 सितम्बर 2025/ केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज नई दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक आयोजित हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार का प्रतिनिधित्व करते हुए वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने सक्रिय रूप से भागीदारी की।

वित्त मंत्री श्री चौधरी ने बताया कि बैठक में जीएसटी प्रणाली में सुधार से जुड़े अनेक विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित सुधार आम नागरिकों को सहूलियत देंगेव्यापार जगत को गति प्रदान करेंगे और देश की अर्थव्यवस्था में नई ऊर्जा का संचार करेंगे।

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जीएसटी सुधार केवल कर संरचना का सरलीकरण नहीं हैबल्कि यह इज ऑफ डूइंग बिज़नेस को मजबूत करने और राज्यों तथा देश की वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने का भी माध्यम है।

यह उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी में व्यापक सुधारों का आह्वान किया था। आज आयोजित यह बैठक उस संकल्प को साकार करने की दिशा में एक ऐतिहासिक और ठोस कदम साबित हुई है।

बैठक में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्रीगण, राजस्व विभाग के सचिवकेंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के अध्यक्ष व सदस्य तथा वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।