ग्रामीण बैंक शाखा बड़े डोंगर ने साइबर फ्रॉड, वित्तीय साक्षरता की ग्राम वासियों को जानकारी दी गई
.कोण्डागांव // दिनांक 03/09/2025 को हमारे छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय की शाखा बड़े डोंगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत मंदागांव में *Saturation camp का आयोजन भारतीय रिजर्व बैंक के जनरल मेनेजर श्री पराशर सर, अधिकारी श्री सावरकर सर, जिला अग्रणी प्रबंधक कोण्डागांव एवं क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय श्री मोहित सिंघल सर की उपस्थिति में किया गया l
कार्यक्रम में आदरणीय महोदयों द्वारा ग्राम वासियों को मुख्यतः सोशल सिक्यूरिटी स्कीम, जनसुरक्षा PMJJBY/PMSBY, Re-kyc,वित्तीय साक्षरता, साइबर फ्रॉड,Money Mule आदि की महत्वता के संबंध में जानकारी दी गई l



