Price Today : -Gold-1,30.860--22 -carat-10 gm/10g
Price Today : Silver1,90,000 per kg/1kg
रायपुर

मैट्स यूनिवर्सिटी में श्रद्धा और नवाचार के साथ विश्वकर्मा पूजा 2025 का आयोजन

रायपुरछत्तीसगढ़17 सितम्बर 2025///  मैट्स यूनिवर्सिटी में विश्वकर्मा पूजा 2025 बड़े हर्ष और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर भगवान विश्वकर्माजो शिल्पकलाइंजीनियरिंग और नवाचार के शाश्वत प्रतीक एवं दिव्य वास्तुकार हैंको नमन करते हुए सभी ने कौशलरचनात्मकता और तकनीकी उत्कृष्टता के लिए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। यह कार्यक्रम यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग द्वारा आयोजित किया गयाजिसमें संकाय सदस्योंविद्यार्थियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम में माननीय कुलाधिपति श्री गजराज पगारियामाननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) के. पी. यादवमाननीय महानिदेशक श्री प्रीयेश पगारिया तथा पंजीयक श्री गोकुलनंद पांडासाथ ही डॉ. बृजेश पटेल (डीनइंजीनियरिंग) और अन्य सम्मानित संकाय सदस्य उपस्थित रहे। सभी विशिष्ट अतिथियों ने संकायकर्मचारी और विद्यार्थियों के साथ मिलकर पूजा और हवन में श्रद्धापूर्वक भाग लिया। ये पारंपरिक अनुष्ठान विश्वविद्यालय की संस्कृति के प्रति सम्मान को दर्शाते हुए सभी को शैक्षणिक और व्यावसायिक जीवन में नवाचार व सटीकता की ओर प्रेरित कर रहे थे।

अपने संबोधन में प्रो. (डॉ.) के. पी. यादव ने इंजीनियरिंग समुदाय के लिए विश्वकर्मा पूजा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा का दिव्य आशीर्वाद इंजीनियरों को समर्पण और ईमानदारी के साथ सृजनडिज़ाइन और निर्माण के लिए प्रेरित करता है। श्री गजराज पगारियाश्री प्रीयेश पगारिया और श्री गोकुलनंद पांडा ने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद और शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए विद्यार्थियों को सृजनशीलताअनुशासन और तकनीकी उत्कृष्टता के मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. बृजेश पटेल ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग की व्यावहारिक कौशलअनुसंधान आधारित शिक्षा और उद्योग-उन्मुख प्रतिभा को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण और सभी विद्यार्थियोंसंकाय सदस्यों एवं कर्मचारियों की सफलतासुरक्षा और समृद्धि की सामूहिक प्रार्थना के साथ हुआ। इस आयोजन ने मैट्स यूनिवर्सिटी के उस दृष्टिकोण को सुदृढ़ किया जिसमें सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिक तकनीकी शिक्षा का समन्वय हैजो आने वाली पीढ़ी के इंजीनियरों को एक सतत् भविष्य के लिए सृजनशील और नवाचारी बनने की प्रेरणा देता है।