विवेकशील मंत्रालय पहुंचे अमिताभ जैन ने उनका आत्मीय स्वागत किया उन्हें विधिवत चार्ज सोंपा
14 आईएएस अधिकारियों का मंत्रालय से फील्ड की ओर
रायपुर30/09/2025 /// छत्तीसगढ़ साय की कैबिनेट में आज एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम भी हुआ नए चीफ सेक्रेटरी के रूप में विवेकशील का स्वागत हुआ और पुराने चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जेन की विदाई का हल्का समारोह हुआ
आज जैसे ही विवेकशील मंत्रालय पहुंचे अमिताभ जैन ने उनका आत्मीय स्वागत किया और चीफ सेक्रेटरी कक्षा की ओर ले गए ले जाते वक्त गलियारे में दो , तीन आईएएस अधिकारीपीछे पीछे चल रहे थे कक्षा में पहुंचने के बाद अमिताभ जैन ने उन्हें विधिवत चार्ज सोंपा फोटो सेशन हुआ
विवेक शील छत्तीसगढ़ कैडर के अधिकारी हैं छत्तीसगढ़ के बारे में वह अच्छे से जानते हैं उनके साथ काम किए हुए सरकारी अधिकारी पूरे प्रदेश में मौजूद है वो लंबे समय से प्रति नियुक्ति पर केंद्र सरकार में थे अब वापस आए हैं सरकार ने उन्हें मुख्य सचिव के रूप में पदस्थ किया है उनकी पदस्थापना के साथ ही 14 आईएएस अधिकारियों को मंत्रालय से फील्ड पर विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी के साथ भेज दिया गया है
प्रशासनिक हलके में यह खबर काफी महत्वपूर्ण थी पहले से भी चल रहा थी की विवेकशील करीब 5 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को सुपर सेट करते हुए चीफ सेक्रेटरी के पद पर आरूढ़ हुए हैं पद भर ग्रहण करते ही वरिष्ठ अधिकारियों को मंत्रालय से फील्ड पर भेज दिया गया है उसे साफ संकेत है कि अब मंत्रालय में इस वक्त सबसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विवेकशील ही बचे हैं सरकार ने साफ संकेत दिया है कि आप अपने हिसाब से शासन की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जो मुख्य सचिव की कटिबद्धताब भी होती है उसे पूर्ण करें विवेकशील को लंबे समय का प्रशासनिक अनुभव है विवेकशील को कहा गया है कि सभी विभाग के अधिकारियों को लेकर सरकार के जनहित कार्यों कार्यों में गति देने का काम स्वतंत्र रूप से करेंगे



