Price Today : -Gold-1,30.860--22 -carat-10 gm/10g
Price Today : Silver1,90,000 per kg/1kg
सरगुजा

ग्रामीण स्वास्थ्य की दिशा में बड़ा कदम – परसा में आयोजित बहुविशेषज्ञता शिविर से सैकड़ों लाभान्वित

**** 164 ग्रामीणों को मिला नि:शुल्क उपचार और परामर्श नि:शुल्क दवाइयाँनेत्र परीक्षण एवं चश्मों का वितरणईसीजी और ब्लड प्रेशर जांच की सुविधा ****

.

 उदयपुर,अम्बिकापुर, 30 सितम्बर 2025 —///  अदाणी ट्रैक्स मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (ATMSL) ने अपनी सीएसआर शाखाअदाणी फाउंडेशन के साथ मिलकर सोमवार, 29 सितम्बर 2025 को परसा के मार्केट शेड में एक बहुविशेषज्ञता स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों और वंचित समुदाय को उनके घर के नजदीक नि:शुल्क विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना था।

.

शिविर में बाल रोगस्त्री रोगसामान्य चिकित्सा एवं नेत्र जांच जैसी सेवाएँ प्रदान की गईं। कुल 164 मरीजों ने प्रातः 11:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक आयोजित इस पहल का लाभ उठाया। मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्शदवाइयाँनेत्र परीक्षण और चश्मों का वितरण किया गया। साथ ही ईसीजी और ब्लड प्रेशर की जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। शिविर में आँखों की समस्याएँ, बदन दर्द व गठियाखाँसी-जुकाम एवं बुखार और स्त्री रोग संबंधी समस्याओं का समाधान किया गया।

चिकित्सा टीम का नेतृत्व डॉ. दीपक कुमार पुँगले ने किया। टीम में रायपुर के प्रतिष्ठित चिकित्सक शामिल थे, जिनमें डॉ. अपेक्षा सिंह गहरवार (स्त्री रोग विशेषज्ञ)डॉ. स्मिता (बाल रोग विशेषज्ञ)डॉ. प्रियंका गुप्ता (नेत्र रोग विशेषज्ञ) और डॉ. चेतन चतुर्वेदी (एमडी फिजिशियन एवं डीएम कार्डियोलॉजिस्ट) शामिल थे।

शिविर की जानकारी गाँव के प्रमुख प्रतिनिधियों को निमंत्रणसोशल मीडियापंपलेट वितरण और मुनादी के माध्यम से दी गई। मरीजों का पंजीकरण और शिविर संचालन का संपूर्ण प्रबंधन अदाणी फाउंडेशन टीम द्वारा किया गया।

एटीएमएसएल और अदाणी फाउंडेशन भविष्य में भी स्थानीय समुदायों के लिए इस प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शिविर का उद्घाटन सरपंच श्रीमती तुलसी उइकेउपसरपंच श्री उमाशंकर यादवमहिला उद्यमी बहुदेशीय सहकारी समिति (MUBSS) की अध्यक्ष श्रीमती अमिता सिंह और उपाध्यक्ष श्रीमती वेदमती उइके की उपस्थिति में हुआ।