Price Today : -Gold-1,30.860--22 -carat-10 gm/10g
Price Today : Silver1,90,000 per kg/1kg
रायपुर

, इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण न केवल विद्यार्थियों के शैक्षणिक एवं व्यवहारिक ज्ञान को समृद्ध करते >> कुलाधिपति गजराज पगारिया

योग विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण

रायपुर/ 4 अक्टूबर 2025स्थान: नगपुरादुर्ग MATS विश्वविद्यालयरायपुर के योग विद्या संकाय के विद्यार्थियों ने शनिवार4 अक्टूबर 2025 को नगपुरा (दुर्ग) स्थित प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र एवं प्राचीन जैन मंदिर का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियोंयोग तथा भारत की सांस्कृतिक धरोहरों की प्रत्यक्ष जानकारी प्रदान करना था।

विद्यार्थियों ने भ्रमण के दौरान प्राकृतिक चिकित्सा, आयुर्वेदपंचकर्म तथा योग-प्राणायाम से जुड़ी विभिन्न प्रक्रियाओं का अवलोकन किया और विशेषज्ञों से इन विषयों पर गहन जानकारी प्राप्त की। उन्होंने यह भी जाना कि किस प्रकार प्राकृतिक चिकित्सा आधुनिक जीवनशैली में स्वास्थ्य के संरक्षण हेतु उपयोगी सिद्ध हो रही है।

साथ हीनगपुरा स्थित प्राचीन जैन मंदिर का भ्रमण कर विद्यार्थियों ने उसकी उत्कृष्ट स्थापत्य कलाधार्मिक महत्त्व एवं ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के विषय में जानकारी अर्जित की। मंदिर परिसर की शांत और आध्यात्मिक ऊर्जा ने सभी को विशेष रूप से प्रभावित किया।

इस शैक्षणिक भ्रमण की सफलता के पीछे माननीय कुलाधिपति श्री गजराज पगारियाकुलपति प्रो. (डॉ.) के. पी. यादवमहानिदेशक श्री प्रियेश पगारियाकुलसचिव श्री गोकुलानंद पांडा तथा विभागाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह का मार्गदर्शनसहयोग और शुभकामनाएं रहीजिनके प्रेरणादायक नेतृत्व से यह यात्रा ज्ञानवर्धक एवं उद्देश्यपूर्ण रही।

इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ विभाग के प्राध्यापकगण — श्री दिवेश कुमारडॉ. योगेश कुमार तथा डॉ. राघव कुमार वर्मा भी उपस्थित रहेजिन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और भ्रमण को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

संकाय सदस्यों के अनुसारइस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण न केवल विद्यार्थियों के शैक्षणिक एवं व्यवहारिक ज्ञान को समृद्ध करते हैंबल्कि उनके व्यक्तित्व विकास और सांस्कृतिक समझ को भी एक नई दिशा प्रदान करते हैं। विद्यार्थियों ने भी इस अनुभव को अत्यंत उपयोगीप्रेरणास्पद एवं अविस्मरणीय बताया।