Price Today : -Gold-1,30.860--22 -carat-10 gm/10g
Price Today : Silver1,90,000 per kg/1kg
क्राइम

आरोपी वीरेन्द्र सिंह तोमर उर्फ रूबी को ग्वालियर से किया गया है गिरफ्तार।

आरोपी वीरेन्द्र सिंह तोमर उर्फ रूबी को ग्वालियर से किया गया है गिरफ्तार।

 

रायपुर पुलिस की टीम द्वारा फरार आरोपी दोनों भाईयों की लगातार पतासाजी कर उन्हें लोकेट करने के प्रयास किये जा रहे थे। आरोपीगण किसी भी प्रकार का डिवाईस का उपयोग नहीं कर रहे थे तथा बार - बार अपना लोकेशन बदल रहे थे। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में विशेष टीमों का गठन कर आरोपियों की पतासाजी हेतु टीमों को राजस्थान, हरियाणा एवं ग्वालियर रवाना किया गया था। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्र कर आरोपियों को लोकेट करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी वीरेन्द्र तोमर उर्फ रूबी को ग्वालियर में लोकेट किया जाकर उसकी रेकी कर आरोपी वीरेन्द्र तोमर उर्फ रूबी को गिरफ्तार किया गया है।    


आरोपी दोनों भाईयों की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा नगद ईनाम की घोषणा की गई थी। आरोपियों के संपत्ति को चिन्हांकित किया जाकर कुर्की कार्यवाही कराये जाने की प्रक्रिया जारी है। गिरफ्तार आरोपी वीरेन्द्र सिंह तोमर से विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है।


फरार आरोपी रोहित तोमर की भी पतासाजी लगातार की जाकर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।  


थाना तेलीबांधा के अपराध क्र.332/2025 धारा 296,115(2),351(2),3(5) बी.एन.एस., थाना पुरानी बस्ती के अपराध क्रमांक 229/25 धारा 25 आर्म्स एक्ट तथा अपराध क्रमांक 230/25 धारा 308(2), 111(1) भा०न्या०स०, धारा 04 छत्तीसगढ़ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के प्रकरण के फरार आरोपी वीरेन्द्र तोमर उर्फ रूबी तथा रोहित सिंह तोमर दिनांक घटना से लगातार फरार चल रहे है।