पाकिस्तान की बुनियाद झूठ के आधार पर रखी है >> मेजर जनरल अनूज माथूर
राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच Fans रायपुर चैप्टर द्वारा,
रायपुर /// राष्ट्रीय सुरक्षा सिद्धांत:भारत की आंतरिक सुरक्षा पर प्रभाव को ध्यान में रखते हुए,नो मोर पाकिस्तान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य वक्ता मेज़र जनरल अनुज माथूर जी
(प्रभारी पश्चिम क्षेत्र Fans)
ने अपने उद्बोधन में कहा कि पाकिस्तान की बुनियाद झूठ के आधार पर रखा गया था। पाकिस्तान बलपूर्वक ब्लूचिस्तान, खैबर-पख्तून में कब्जा करके रखा हुआ है।
पाकिस्तानी सेना के आगे सत्ता नतमस्तक है। पाकिस्तान में 27वां संविधान संशोधन कर प्रधानमंत्री से अधिक शक्तिशाली सेना प्रमुख जनरल मुनीर हो गया है। आपरेशन सिंदूर में मूंह की खाने के बाद सेना सत्ता से बड़ा बनने का प्रयास कर रहा है।
आतंकवाद एक दिन पाकिस्तान को तोड़कर रख देगा। पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है, इसलिए बार बार बेल आउट पर निर्भर रहता है। पाकिस्तान सेना और सरकार अपने आवाम को भारत के प्रति सिर्फ नफ़रत सीखाता है।
मुख्य अतिथि श्री गोलोक बिहारी राय जी
(सदस्य केंद्रीय संचालन समिति Fans )ने कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद मानवता के प्रति अत्याचार हैं।
बलूचिस्तान,सिंध, खैबर-पख्तून अपनी अस्मिता के लिए संघर्षरत हैं।पाकिस्तान सरकार और सेना के विरुद्ध आवाज उठाने पर पचास हजार से अधिक बलूचों को लापता कर दिया गया है। पाकिस्तान लगातार लोकतंत्र तथा मानवीय मूल्यों का हनन कर रहा है, इसलिए नो मोर पाकिस्तान जरुरी है।
विशिष्ट अतिथि श्री विक्रामादित्य सिंह जी
(राष्ट्रीय महासचिव संगठन Fans)
ने कहा कि पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर को अनाधिकृत कहना ज्यादा सही होगा।
पाकिस्तान द्वारा किए गए अन्याय के विरुद्ध न्याय का समय आ गया है।
सिंध, बलूचिस्तान और खैबर-पख्तूनख्वा सभी राज्य पाकिस्तान और आतंकवाद से मुक्त होकर भारत में आजादी के साथ सांस लेना चाहता हैं।
.
अतिविशिष्ट अतिथि श्री अभिषेक शुक्ल जी
(एडिटर न्यूज 18 mp cg) ने कहा कि आतंकवाद पूरी मानवता के खिलाफ है। पाकिस्तान और आतंकवाद एक दूसरे के पर्याय बन चुके हैं। आतंकवाद का कोई सकारात्मक विचार नहीं होता। आतंकवाद के विरुद्ध पत्रकारिता ने एक लंबी लड़ाई लड़ी है।समाज के सभी वर्गों को आतंकवाद के खिलाफ एक जूट होने की जरूरत है।
Fans रायपुर चैप्टर के अध्यक्ष
श्री तौक़ीर रज़ा जी
ने स्वागत भाषण देते हुए संगोष्ठी के आयोजन को रेखांकित करते हुए कहा कि
देश के विभाजन से लेकर वर्तमान परिस्थितियों से आज युवा पीढ़ी को अवगत कराना संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य है। आगे उन्होंने आंतकवाद और जेहाद पर कहा कि
जेहाद के नाम आंतकवाद फैलाने वालों का समूल नष्ट करना होगा ।
जेहाद पर मौलाना मदनी के बयान पर चुनौती दी की आंतकवादीयों के ख़िलाफ़ मौलाना फ़तवा क्यों नहीं देते ??जो कोई भी आंतकवादी होगा उसे इस्लाम से क्यों नहीं निकाल दिया जाता ?आंतकवादियों के जनाज़े में शामिल होने वाले मुस्लिमों के ख़िलाफ़ भी फ़तवा देना चाहिए कि जो भी आंतकवादीयों के जनाजे में शामिल होगा वो इस्लाम से निकाल दिया जाएगा ।
आंतकवादीयों की खुले आम भर्त्सना की जानी चाहिए । कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ भूपेंद्र कुमार साहू (महामंत्री रायपुर चैप्टर Fans ₹
ने किया। इस अवसर पर डॉ वर्णिका शर्मा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग एवं राष्ट्रीय महासचिव फैंस,डॉ एन पी दीक्षित जी पूर्व कुलपति हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग,श्री विरेन्द्र पांडे,डॉ यूलेंद्र राजपूत,डॉ अनामिका सिंह,डॉ मनीष पांडे जी,ईला गुप्ता जी तथा बड़ी संख्या में उपस्थित शहर के गणमान्य नागरिक,
विभिन्न महाविद्यालयों से आए हुए प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों तथा पत्रकार उपस्थित थे।संगोष्ठी का शुभारंभ भारत माता को पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
जयश्री नायर ने राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् प्रस्तुत किया। श्रीमती रेखा शर्मा ने आभार व्यक्त किया। संगोष्ठी के सफल आयोजन में डॉ एन पी यादव, रितेंद्र नायक,श्रीमती अन्नपूर्णा शर्मा, श्रीमती जानकी गुप्ता, दीपक एवं कान्हा ठाकुर
की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



