Price Today : -Gold-1,30.860--22 -carat-10 gm/10g
Price Today : Silver1,90,000 per kg/1kg
बिलासपुर

नारी शक्ति किसी भी संगठन और राष्ट्र की वास्तविक ऊर्जा है>> हरीश दुहन ,सीएमडी ,एसईसीएल

एसईसीएल मुख्यालय में दो दिवसीय नारी शक्ति खेल महोत्सव 2025’ का भव्य समापन

28 खेल स्पर्धाओं में 250 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया उत्साहपूर्वक भागरेड हाउस विजेता एवं पर्पल हाउस उपविजेता

बिलासपुर, 14 दिसंबर 2025:///साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) मुख्यालयबिलासपुर में आयोजित दो दिवसीय एसईसीएल नारी शक्ति खेल महोत्सव 2025’ का आज वसंत विहार स्पोर्ट्स ग्राउंड में गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में भव्य समापन हुआ। इस आयोजन में 28 विभिन्न खेल एवं मनोरंजक स्पर्धाओं में 300 से अधिक महिला प्रतिभागियों ने सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई।

समापन समारोह के अवसर पर एसईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री हरीश दुहन एवं श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती शशि दुहन की गरिमामयी उपस्थिति रही। वसंत विहार स्पोर्ट्स ग्राउंड पहुँचने पर मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का पारंपरिक रूप से पौधे भेंट कर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर एसईसीएल के निदेशक (तकनीकी संचालन) श्री एन. फ्रैंकलिन जयकुमारनिदेशक (मानव संसाधन) श्री बिरंची दासनिदेशक (वित्त) श्री डी. सुनील कुमारमुख्य सतर्कता अधिकारी श्री हिमांशु जैन के साथ श्रद्धा महिला मंडल की उपाध्यक्षगण श्रीमती अनीता फ्रैंकलिनश्रीमती हसीना कुमार एवं श्रीमती विनिता जैन उपस्थित रहीं।

प्रतियोगिताओं में रेड हाउस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम कियाजबकि पर्पल हाउस मात्र एक अंक के अंतर से उपविजेता रहा। दोनों टीमों के बीच कड़ा एवं रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।

मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले का अवलोकन किया तथा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इसके साथ ही रस्साकस्सीमटका रेसनींबू-चम्मच दौड़ एवं जलेबी रेस जैसे फन गेम्स के फाइनल मुकाबले भी आयोजित किए गएजिनमें प्रतिभागियों के साथ दर्शकों ने भी भरपूर आनंद लिया।

समारोह के दौरान विभिन्न खेल स्पर्धाओं के विजेताओं एवं उपविजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समापन अवसर पर अपने संबोधन में सीएमडी एसईसीएल श्री हरीश दुहन ने कहा कि

नारी शक्ति किसी भी संगठन और राष्ट्र की वास्तविक ऊर्जा है। इस प्रकार के आयोजन महिलाओं में आत्मविश्वासटीम भावना और नेतृत्व क्षमता को सुदृढ़ करते हैं। एसईसीएल में महिला सशक्तिकरण केवल एक विचार नहींबल्कि निरंतर क्रियान्वयन की प्रक्रिया है। नारी शक्ति खेल महोत्सव’ इसी सोच का सशक्त उदाहरण है। उन्होंने कहा कि  श्रद्धा  महिला मंडल के तत्वावधान में आयोजित यह महोत्सव कार्यरत एवं गृहिणी महिलाओं को एक मंच पर जोड़ने का अनूठा  व बेहद सार्थक प्रयास है ।

इसी क्रम में एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में भी नारी शक्ति खेल महोत्सव आयोजित किए जा रहे हैंजिनका भव्य फाइनल आगामी दिनों में एसईसीएल के हसदेव क्षेत्र में संपन्न होगा।

कार्यक्रम में मंच संचालन श्रीमती  प्रियेशा चौरसिया तथा डॉ संजीवनी पाणिग्रही ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक कल्याण श्यामला राव ने किया ।