Price Today : -Gold-1,30.860--22 -carat-10 gm/10g
Price Today : Silver1,90,000 per kg/1kg
राज्य

नए विधानसभा भवन में विधानसभा की कार्रवाई शुरू शीतकालीन सत्र चार दिन का होगा

 रायपुर 14/12/2025/// छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र नए भवन में रविवार को विधिवत रूप से शुरू हो गया 14 दिसंबर से शुरू हुआ यह सच 18 दिसंबर तक चलेगा नए विधानसभा भवन में खास तौर पर पेपरलेस प्रक्रिया को अपनाया गया है सत्र के पहले दिन सदन में छत्तीसगढ़ विजन 2000 47 पर विशेष चर्चा हुई इस दौरान किसी तरीके का प्रश्न कल नहीं था इस चर्चा में केवल भाजपा के विधायक की मौजूद थे कांग्रेस के विधायकों ने इस दिन इस सत्र का बहिष्कार किया है जो की परंपरा के अनुसार उचित नहीं था वित्त मंत्री  चौधरी ने विधानसभा सदन में छत्तीसगढ़ अंजर विजन डॉक्यूमेंट 2047 प्रस्तुत किया उन्होंने कहा कि यह विजन डॉक्यूमेंट दीर्घकालीन लक्षण के साथ लघु और मध्यकालीन योजनाओं का स्पष्ट रोड मैप है

 

 

शीतकालीन सत्र के दौरान लॉ एंड ऑर्डरधानजमीन दरबिजली, बिजली बिलबढ़ती महंगाई और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दे सदन में गूंजेंगे। विपक्ष इन विषयों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बना चुका है।

इस सत्र में विधायकों ने कुल 628 सवाल लगाए हैं

  • 333 तारांकित
  • 295 अतारांकित

इनमें से 96 प्रतिशत सवाल ऑनलाइन माध्यम से लगाए गए हैं। इसके अलावा

  • 48 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
  • अशासकीय संकल्प
    भी सत्र के लिए लगाए गए हैंजिन पर मंत्रियों को जवाब देना होगा।

पेपरलेस सदनखाली विपक्ष और 2047 का बड़ा सपना
छत्तीसगढ़ विधानसभा का यह सत्र कई मायनों में ऐतिहासिक बनने जा रहा है।