डॉ सुभाष मिश्रा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया
रायपुर /// छत्तीसगढ़ स्टेट ऑप्थैल्मोलॉजिकल सोसाइटी द्वारा वार्षिक सम्मेलन में डॉ सुभाष मिश्रा को नेत्र विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान पर उन्हें सम्मानित किया गया. ऑल इण्डिया ऑप्थैल्मोलॉजिकल सोसायटी के अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि डॉ पार्थ बिस्वास द्वारा डॉ मिश्रा को यह सम्मान प्रदान किया गया.
डॉ मिश्रा ४४ वर्षों से नेत्र विज्ञान में कार्यरत हैं, छत्तीसगढ़ ऑप्थैल्मोलॉजिकल
सोसाइटी के संस्थापक कोषाध्यक्ष हैं,आरडीओएस एवं सीएसओएस के अध्यक्ष रहे हैं , ऑल इण्डिया मैनेजिंग कमेटी के सदस्य रहे हैं ,मेडिकल कॉलेज में नेत्र विशेषज्ञ एवं राज्य कार्यक्रम अधिकारी के रूप में लंबे समय तक अंधत्व नियंत्रण कार्य किया है . इनके द्वारा प्रारंभ “छत्तीसगढ़ सम्पूर्ण नेत्र सुरक्षा अभियान “ को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है जिसमे पूरे प्रदेश में घर घर जाकर लोगों की नेत्र जाँच कर पंजीयन कर दवा, चश्मा, ऑपरेशन, सर्टिफिकेशन और रिहैबिलिटेशन सुविधाएं प्रदान की जाती हैं . इसके अलावा कैटरेक्ट ब्लाइंडनेस फ्री स्टेट, कॉर्निया ब्लाइंडनेस फ्री स्टेट, बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह, राइनो फ्री रायपुर , राज्य नेत्र संस्थान माना प्रारम्भ करने का श्रेय है .इन्हें भारत ज्योति अवार्ड , प्रिंस महीडोल अवार्ड नॉमिनेशन, बेस्ट स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर अवार्ड , हाइस्ट कैटरेक्ट सर्जरी स्टेट अवार्ड , जे एल आर्या अवार्ड , आनंद सक्सेना अवार्ड , भास्कर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड तथा माननीय राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया है . डॉ सुभाष मिश्रा संचालक महामारी के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और वर्तमान में छत्तीसगढ़ ब्रिज एसोसिएशन के
अध्यक्ष हैं.



