Price Today : -Gold-1,30.860--22 -carat-10 gm/10g
Price Today : Silver1,90,000 per kg/1kg
धर्म-विशेष

पौराणिक मान्यता अनुसार बैकुंठ किसे कहते हैं, आइए आज आप सभी सनातनियों को विस्तार से बताता हूँ

 

वैकुंठ लोक एक ग्रह है जहां इस ब्रह्मांड को नियंत्रित करने वाले भगवान विष्णु निवास करते हैं।
वैकुंठ धाम भक्तों के लिए अंतिम यात्रा पड़ाव है। सभी उच्च कोटि की पुण्यात्माओं को वैकुंठ धाम में रहने का अवसर मिलता है।
वैकुंठ लोक मकर राशि की दिशा में सत्यलोक से करोड़ 62 लाख योजन ऊपर स्थित है।

यह वैकुंठ धाम ना तो सूर्य से और ना ही चंद्र से प्रकाशित होता है। इसकी देखभाल करने के लिए भगवान के 96 करोड़ पार्षद तैनात हैं। सभी पार्षद भगवान की तरह ही चतुर्भुज आकार में रहते हैं।

इस परमधाम में प्रवेश करने से पहले जीवात्मा विरजा नदी में स्नान करता है और चतुर्भुज रुप प्राप्त करता है।

इस वैकुंठ धाम में श्रीविष्णु श्रीदेवीभूदेवीनीला देवी और महालक्ष्मी के साथ निवास करते हैं।

वैकुंठ पहुंचने का रास्ता-                                   

जब जीवात्मा वैकुंठ की ओर महाप्रस्थान करती है जब उसको विदा करने के लिए समय के देवताप्रहर के देवतामास के देवताअतलसुतल पाताल के देवतासभी 33 कोटि के देवता उस जीवात्मा को वैकुंठ जाने से रोकते हैं या पुनः किसी योनि में भेजने का प्रयास करते हैं।

देवता तरह तरह के प्रलोभनभय भ्रम पैदा करके जीवात्मा को रोकना चाहते हैं लेकिन जीवात्मा श्रीविष्णु के भक्ति में लीन रहता है तब सभी देव उसको विरजा नदी के तट तक छोड़ने जाते हैं। विरजा नदी से भगवान विष्णु के पार्षद जीवात्मा के साथ हो जाते हैं और उसे स्नान करवाकर चतुर्भुज आकार में भगवान के समक्ष उपस्थित करते हैं। जब जीवात्मा भगवान का दर्शन करता है तब वह असीम आनन्द की अनुभूति करता है फिर सदैव के लिए वैकुंठ धाम में रहने लगता है। वहां से लौटकर वापस नहीं आता।