आज नव वर्ष के पहले दिन प्रभु राम का आशीर्वाद लेने एक लाख से ऊपर श्रद्धालु पहुंचे श्री राम मंदिर VIP रोड
रायपुर -- 01/01/2026// कौशल्या माता की धरती पर उनके लाल के मंदिर में आज लाखों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर इस नए साल का शुभारंभ किया, आज का दिन और विशेष तब हो गया जब आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जी सुबह-सुबह इस राम मंदिर में भगवान राम के दर्शन के लिए पहुंचे भारी सुरक्षा के बीच उन्हें मंदिर के अध्यक्ष बृजलाल गोयल एवं उपाध्यक्ष सुनील रामदास ने अंग वस्त्र से स्वागत करते हुए मंदिर के गर्भ ग्रह तक ले गए जहां मंदिर के मुख्य पुजारी महाराज हनुमत जी ने विधि विधान से पूजा करवा कर उन्हें प्रसाद प्रदान किया |
मोहन भागवत में भगवान श्री राम से पूरे देश में सुख समृद्धि ,भाईचारा और सनातनी हमेशा विजय भव ,भारत देश विश्व गुरु बने की कामना करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी मंदिर के कर्मी, पुजारी और गुरुकुल के विद्यार्थियों ने पूरे मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को किसी भी तरीके का कष्ट ना हो का ध्यान रखते हुए व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया शाम 5:00 बजे तक एक लाख से से ऊपर श्रद्धालु भगवान श्री राम, माता सीता ,हनुमान जी और गरुड़ महाराज का दर्शन कर आनंद की प्राप्ति कर चुके थे लेकिन श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी था राम मंदिर आज विशेष दिन होने के कारण पूरे दिन मंदिर के द्वार खुले रहे पुजारी का कहना है कि आज 11:00 बजे तक मंदिर केद्वार खुले रहेंगे |
पूरे छत्तीसगढ़ में श्री राम का यह भव्य मंदिर रायपुर में VIP रोड जो वर्तमान में राम मंदिर रोड के नाम से भी जानी जाती है पर विराजमान है विशाल मंदिर की विशेषता यह है कि यहां भगवान भोग का प्रसाद मुख्य द्वार के साथ ही प्रसादी काउंटर से ₹50 की रसीद कटवा कर भगवान भोग का प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं मंदिर परिसर में बहुत ही सुंदर गौशाला है जहां 30 से 40 गायेंअपनी नन्हे नन्हे बछड़ों के साथ रहती है मंदिर परिषद में ही गुरुकुल है जो 40 बच्चों को यंहा सनातनी शिक्षा प्रदान की जाती है जिसमें आदिवासी बच्चे प्रमुख रूप से रुचि ले रहे हैं वैसे तो वहां जात-पात का कोई लेना-देना नहीं है फिर भी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के बच्चे हॉस्टल में ही रहते हैं खाना भोजन कपड़े सारी व्यवस्था है|
इसी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को ₹20 में भरपूर भोजन प्रसादी की भी व्यवस्था है यहाँ रोज हजारों की संख्या में भोजन प्रसादी पाने वाले इच्छुक श्रद्धालु यहां पर जाकर भोजन करते हैं यह प्रक्रिया अविरल निरंतर चल रही है |
मंदिर परिसर में ही एक विशाल हाल है जिसमें शादी के अलावा सामाजिक कार्य, भागवत कथाएं निरंतर होती रहती है इसी परिसर में सर्व सुविधा युक्त 65 कमरों की व्यवस्था श्रद्धा लों के ठहरने के लिए भी बनाई जा रही है जो फरवरी तक पूरी होने की पूरी उम्मीद है
इतनी कम समय में मंदिर में ख्याति छत्तीसगढ़ के अलावा उड़ीसा ,महाराष्ट्र ,मध्य प्रदेश झारखंड तक फैल चुकी है उत्तर प्रदेश में भी राम मंदिर रायपुर के नाम से लोग जानते हैं हर रोज श्रद्धालुओं के राम दर्शन दर्शन करने के लिए आने का तांता लगातार बना रहता है मंदिर की ख्याति यहां के मैनेजमेंट के कर्मठ कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धालुओं को किसी तरीके से तकलीफ ना हो और भगवान श्री राम के दर्शन हो के कारण मंदिर प्रसिद्ध की ओर निरंतर बढ़ता जा रहा है



