Price Today : -Gold-1,30.860--22 -carat-10 gm/10g
Price Today : Silver1,90,000 per kg/1kg
धर्म-विशेष

आखिर भगवान शिव जी क्यों पहनते है बाघ की खाल

दोस्तो भगवान शिव के गले में वासुकी नागशीश से बहती हुई गंगा और जटाओं में चंद्रमा विराजमान होते है और उनके हाथ में एक त्रिशूल होता है लेकिन दोस्तो भगवान शिवजी बाघ की खाल क्यों पहनते है ?. पौराणिक कथा के अनुसार जब भगवान विष्णु ने हिरण कश्यप का वध करने के लिए नरसिंह अवतार धारण कर लिया था तब हिरण कश्यप का वध करने के बाद भगवान नरसिंबा बहुत क्रोध में थे और उनका क्रोध शांत ही नहीं हो रहा था तब भगवान शिवजी संसार का सबसे भयानक अवतार शरभ अवतार लेकर नरसिंबा को अपने पंजों ने नीचे दबाकर हरा दिया था शरभ अवतार के वार से नरसिंबा घायल हो गए और उन्होंने अपना शरीर त्यागने का निश्चय कर लिया और भगवान नरसिंबा ने भगवान शिवजी से निवेदन किया की वे आसन के रूप में नरसिंबा के चरण को स्वीकार करे इसके बाद में भगवान विष्णु के शरीर में भगवान नरसिंबा समाहित हो गए और भगवान शिवजी ने उनके चरण को आसन बना लिया और दोस्तो यही कारण है की भगवान शिवजी बाघ की खाल पहनते है |