Price Today : -Gold-1,30.860--22 -carat-10 gm/10g
Price Today : Silver1,90,000 per kg/1kg
धर्म-विशेष

ललिताजी एक बात बताओ, यह सब जो बाबा लोग है जो जितने भी भजनानंदी हैं यह सब अपना घरबार छोड़ ब्रज रज में भजन करने आवे, इन्हें यहाँ लाने वाला कौन है >> राधा रानी

 "श्रीराधा कृपा"

वृंदावन/// एक बार जब श्री राधारानी ने श्री सेवाकुंज में रास में आने में बहुत देर लगा दी तो श्यामसुंदर उनकी विरह में रोने लगे। जब राधा रानी को बहुत देर हो गयी तब श्यामसुंदर धीरता ना रख सके। थोड़ी ही देर में राधा रानी रासमंडल में पधारी तभी श्याम मान ठान कर बैठ गए। राधा रानी बोली ललिताजी इन महाराज को क्या हुआ मुँह फुलाय काहे बैठे हैं।

ललिता जी ने पूरी कथा सुना दी। राधा रानी मुस्कुराते हुए श्याम के चिबुक पर हाथ लगाया। जैसे ही लगाया श्याम के चिबुक पर दाल-चावल’ लग गए श्याम और मान ठान बैठेबोले–‘एक तो देर से और अब हमारे मुख पर दाल भात्त लगाय सखियों से हँसी करवाओगी।

राधा रानी मुस्कुरा के बोली–‘ललिताजी एक बात बताओयह सब जो बाबा लोग है जो जितने भी भजनानंदी हैं यह सब अपना घरबार छोड़ ब्रज रज में भजन करने आवेइन्हें यहाँ लाने वाला कौन है ?’

ललिता जी बोलीं–‘यही आपके श्यामसुंदर तो।’ ‘श्रीजी की चरण सेवा’ की सभी धार्मिकआध्यात्मिक एवं धारावाहिक पोस्टों के लिये हमारे फेसबुक पेज श्रीजी की चरण सेवा’ को फॉलो तथा लाईक करें और अपने सभी भगवत्प्रेमी मित्रों को भी आमंत्रित करें। इस पर राधाजी बोलीं–‘ललिता क्या इनका कर्तव्य नहीं बनता के जो इनके नाम का पान करने घर छोड़ भजन करने वृंदावन आए और इनके नाम कीर्तन करते हैंतो इन्हें उनका ख्याल रखना चाहिए।

अब आज इतनी घनघोर वर्षा हुई के वृंदावन के आज दस महात्मा कहीं मधुकरी करने ना जा सकेतब वो सोचे जैसे ठाकुरजी की इच्छा और वे खाली पेट सोने लगे तभी मैं वहीं से गुजर रही थी रासमंडल के लिए।

मैंने तभी जल्दी-जल्दी उन दस महात्माओं के लिए दाल भात्त बनायी और अपने हाथो से परोस आयी और कहा–‘बाबा मोहे मेरी मैया ने भेजा हैआप मधुकरी करने को ना-गए-ना।’ तभी मोहे देर हो गयी और जल्दी-जल्दी में अपने हाथ ना धो सकी तो हाथ में दालभात्त लगा ही रह गया।

यह सुन श्याम रोने लगे और चरण में पड़कर बोले–‘राधे ! वैराग्य उत्पन्न करा घर बार छुड़ाना यह मेरा काम है। परन्तु उन सब को प्रेमदुलारसम्मान और उनकी रक्षा करना उन्हें अपनी गोद में लेकर बार-बार कहना–‘कृपा होगीहोगीहोगीमैं हूँ ना’ यह सब तो आप ही करना जानती हो।