समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत राज्य में लगभग 6 लाख दिव्यांगजन हैं, जिनमें से 2.65 लाख को यूनिक आईडी कार्ड जारी किए जा चुके हैं >>> भुवनेश यादव आयुक्त,
रायपुर // 11 जनवरी 2026 // श्री राम मंदिर, वाल्मीकि सभागृह, वीआईपी रोड, रायपुर
अल्टियस कंपनी के सहयोग - सक्षम द्वारा दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड व्हीलचेयर का वितरण,
सक्षम संस्था के तत्वावधान में अल्टियस कंपनी के सहयोग से दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु मोटराइज्ड व्हीलचेयर वितरण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 11 जनवरी 2026 को श्रीराम मंदिर, वाल्मीकि सभागृह, वीआईपी रोड, रायपुर में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भुवनेश यादव जी, सचिव, समाज कल्याण विभाग एवं आयुक्त, दिव्यांगजन, छत्तीसगढ़ शासन थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री वेदव्रत सिरमौर जी (आईपीएस) ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री उज्ज्वल पोर्वाल जी उपस्थित रहे। अल्टियस कंपनी की ओर से श्री राधाचरण गुप्ता जी (महाप्रबंधक) एवं श्री रविंद्र कोपरगांवकर जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। सक्षम के प्रांत संगठन मंत्री श्री रामजी राजवाड़े जी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
मुख्य अतिथि श्री भुवनेश यादव जी का स्वागत श्रीमती अंजली चावड़ा (सह सचिव) एवं श्री अविनाश चटर्जी ने किया।
श्री वेदव्रत सिरमौर जी का स्वागत श्री राजेश नायक एवं श्री शरद चंद्रI द्वारा किया गया।
श्री उज्ज्वल पोर्वाल जी का स्वागत श्री संजीव कुमार सोनी एवं श्री खेमराज सेन ने किया।
श्री राधाचरण गुप्ता जी का स्वागत श्रीमती इंदिरा जैन द्वारा किया गया।
श्री जैनेंद्र जैन जी का स्वागत श्री शिवकांत दुबे, श्री अनूप पांडेय का स्वागत रोहन दीक्षित & सुभाष जंघेल, ने किया। श्रीमती कुंजलता जैन -संगीता एवं डॉ. संजू उपाध्याय -- डॉ. सुरेन्द्र शुक्ला जी द्वारा किया गया
श्री रविंद्र कोपरगांवकर जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सक्षम, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अनुषांगिक संस्था है और दिव्यांगजनों की सेवा का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है। मोटराइज्ड व्हीलचेयर योजना हेतु कई बैठकों के बाद यह कार्य संभव हो पाया।
उन्होंने बताया कि देश के 7 प्रांतों में कुल 308 मोटराइज्ड व्हीलचेयर स्वीकृत हुई हैं, जिनमें से छत्तीसगढ़ राज्य को 58 दिव्यांगजनों को यह सुविधा मिल रही है। इसके लिए उन्होंने अल्टियस की पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
मुख्य अतिथि का संबोधन
मुख्य अतिथि श्री भुवनेश यादव जी ने कहा कि समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत राज्य में लगभग 6 लाख दिव्यांगजन हैं, जिनमें से 2.65 लाख को यूनिक आईडी कार्ड जारी किए जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि:
• 4,86,000 दिव्यांगजनों को नियमित पेंशन
• 10,000 दिव्यांगजनों को विशेष सहायता
• 400 दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण
• लगभग 5 करोड़ रुपये का बजट पुनर्वास केंद्रों हेतु स्वीकृत
• दिव्यांग विद्यार्थियों को ₹50,000 तक छात्रवृत्ति
• 28 स्कूल मानसिक स्वास्थ्य संरक्षण हेतु “घरौंदा” योजना अंतर्गत संचालित
उन्होंने बताया कि नवा रायपुर में एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र प्रारंभ करने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है।
प्रेरणादायक विचार
श्री वेदव्रत सिरमौर जी ने कहा कि सभी दिव्यांगजन हेलमेट पहनकर वाहन चलाएं, नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहें तथा सकारात्मक सोच के साथ पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
श्री उज्ज्वल पोर्वाल जी ने कहा कि “कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं होता, एक पत्थर तो उछालो यारो।” उन्होंने पैरालंपिक में दिव्यांग खिलाड़ियों द्वारा जीते गए 29 पदकों का उल्लेख किया।
उन्होंने कहा कि 2047 का विकसित भारत दिव्यांग सशक्तिकरण के बिना संभव नहीं है। दिव्यांगजन AI, ChatGPT, YouTube जैसे माध्यमों से घर बैठे प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम के अंत में सभी दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड व्हीलचेयर चलाने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
सक्षम के प्रांत अध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र शुक्ला ने सभी को बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन एवं समापन श्री अनूप पांडेय द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ किया गया।
सभी कार्यकर्ताओं — पद्मा शर्मा प्रांत महिला प्रमुख , इंदिरा जैन प्रांत प्रचार प्रमुख श्रीमती नम्रता सिरमौर जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सोनी, श्री अविनाश चटर्जी, श्री सतीश राजवाड़े, शरद चंद्रा प्रांत युवा प्रमुख सौभाग्य दुबे, श्री राजेश नायक, संगीता कश्यप श्री सुभाष जंघेल एवं श्री बोनी धुरंधर — का आभार व्यक्त किया गया।इस कार्यक्रम में लगभग 250 दिव्यांगजन एवं समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
--



