चांदी तीन लाख पार
चांदी तीन लाख पार
सोनी एवं चांदी के भाव में आज सप्ताह के प्रथम दिवस तेजी दर्ज की गई चांदी 302000 एवं सोना 148500 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरखमालू ने कहाकी सोने एवं चांदी के भाव में वृद्धि का मुख्य कारण जियो पोलिटिकल तनाव जिसमें अमेरिका द्वारा ग्रीनलैंड पर कब्जा करने के लिए यूरोपीय देशों पर टैरिफ अमेरिका द्वारा ईरान पर हमले की संभावना, चांदी की अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिजिकल कमी, इन्हीं सभी परिस्थितियों के कारण स्टॉकिस्ट एवं निवेशक सुरक्षित निवेश के लिए सोना और चांदी मैं निवेश कर रहे हैं तथा सोने के और चांदी के भाव लगातार वृद्धि हो रही है और यदि अंतराष्ट्रीय तनाव इसी तरह बढ़ता रहा तो भाव में और वृद्धि की संभावना है
चांदी 1 अप्रैल 2025 को100000 रुपए 12 दिसंबर 2010 00 एवं 19 जनवरी 2026 को 30200 0 प्रति किलोग्राम हो गई अर्थात 8 माह में 300% की वृद्धि दर्ज की गई
सोना 148600 चांदी 301300
22 कैरेट 136 700
20 कैरेट 124800



