गारे पेलमा-III कोल माइंस ने सुरक्षा में फिर रचा इतिहास लगातार पांचवें वर्ष मिला ‘ओवरऑल फर्स्ट प्लेस’ सम्मान
गारे पेलमा-III कोल माइंस ने सुरक्षा में फिर रचा इतिहास लगातार पांचवें वर्ष मिला ‘ओवरऑल फर्स्ट प्लेस’ सम्मान
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (CSPGCL) की गारे पेलमा‑III (GPIII) ओपनकास्ट कोल माइंस ने सुरक्षा और संचालन मानकों में एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ‘वार्षिक कोयला खान सुरक्षा पखवाड़ा 2025’ में सात प्रतिष्ठित पुरस्कार अर्जित किए। इनमें सबसे महत्वपूर्ण सम्मान ग्रुप‑E श्रेणी में ओवरऑल फर्स्ट प्लेस है। यह उपलब्धि GPIII के लिए लगातार पाँचवें वर्ष की उल्लेखनीय सफलता है।
पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन डायरेक्टरेट जनरल ऑफ माइंस सेफ्टी (DGMS) द्वारा बैकुंठपुर क्षेत्र में किया गया। इस अवसर पर डायरेक्टर जनरल श्री उज्ज्वल ताह, डिप्टी डायरेक्टर जनरल श्री राम अवतार मीना, तथा डायरेक्टर (टेक्निकल) श्री एन. फ्रैंकलिन जयकुमार सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। टीम का नेतृत्व कर रहे क्लस्टर प्रमुख श्री एल.आर.सी. रेड्डी एवं साइट हेड श्री विवेक रैरकर ने पूरे दल के साथ पुरस्कार प्राप्त किए।
इस वर्ष गारे पेलमा‑III कोल माइंस ने विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। ग्रुप‑E श्रेणी में ओवरऑल फर्स्ट प्लेस के साथ-साथ सुरक्षा प्रबंधन योजना (SMP) एवं SOP में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विस्फोटक प्रबंधन तथा प्रकाश व्यवस्था (Illumination) श्रेणी में भी प्रथम स्थान हासिल किया गया। इसके अतिरिक्त, माइंस वर्किंग में द्वितीय स्थान, डंप प्रबंधन, पुनर्वास एवं वनीकरण में द्वितीय स्थान,
तथा सर्वेक्षण श्रेणी में भी द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। पिछले वर्ष भी GPIII ने सात पुरस्कारों के साथ ओवरऑल फर्स्ट प्लेस हासिल किया था। लगातार पाँच वर्षों तक शीर्ष स्थान प्राप्त करना CSPGCL की सुरक्षित, जिम्मेदार और सतत खनन के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
GPIII की ये उपलब्धियाँ न केवल सुरक्षा मानकों में उसकी उत्कृष्टता को सिद्ध करती हैं, बल्कि सतत खनन, पर्यावरण प्रबंधन और तकनीकी नवाचार के क्षेत्र में CSPGCL की अग्रणी भूमिका को भी सुदृढ़ बनाती हैं।



