Price Today : -Gold-1,30.860--22 -carat-10 gm/10g
Price Today : Silver1,90,000 per kg/1kg
जिला

पताड़ी पॉवर प्लांट पहुंचे गौतम अदानी कर्मचारियों से सीधे संवाद, चौथे चरण के विस्तार के दिए संकेत जल्द तीसरे चरण की 800 मेगावाट की दो नई यूनिट्स होंगी स्थापित

पताड़ी पॉवर प्लांट पहुंचे गौतम अदानी कर्मचारियों से सीधे संवाद, चौथे चरण के विस्तार के दिए संकेत जल्द तीसरे चरण की 800 मेगावाट की दो नई यूनिट्स होंगी स्थापित

 

कोरबा। औद्योगिक नगरी कोरबा के लिए 77वां गणतंत्र दिवस इस बार एक बड़ी औद्योगिक सौगात लेकर आया। अदानी समूह के चेयरमैन गौतम अदानी रविवार को विशेष प्रवास पर कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग पर स्थित पताड़ी पावर प्लांट पहुंचे। उनके इस दौरे से न केवल पावर प्लांट के आगामी विस्तार को लेकर हलचल तेज हुई है, बल्कि जिले के औद्योगिक भविष्य को लेकर भी नई उम्मीदें जगी हैं।

 

गौतम अदानी ने प्लांट परिसर में पहुंचकर स्मृति स्वरूप पौधरोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके बाद उन्होंने कंट्रोल रूम, कोल हैंडलिंग प्लांट (सीएचपी) और निर्माणाधीन यूनिट्स का गहन निरीक्षण किया। अधिकारियों से उन्होंने अब तक हुए कार्यों की प्रगति, तकनीकी चुनौतियों और समय-सीमा की विस्तृत जानकारी ली।

 

कर्मचारियों से सीधे संवाद, सादगी भरा अंदाज
प्लांट निरीक्षण के दौरान गौतम अदानी का एक अलग और सहज रूप देखने को मिला। वे प्रोटोकॉल से हटकर सीधे कर्मचारियों के बीच पहुंचे और उनसे संवाद किया। कर्मचारियों से बातचीत के दौरान उन्होंने सुरक्षा, कार्य-परिस्थितियों और उत्पादन क्षमता को लेकर भी चर्चा की। चेयरमैन की इस आत्मीय और जमीन से जुड़ी कार्यशैली की पूरे प्लांट में चर्चा रही।

 

तीसरे चरण का बड़ा विस्तार, 1600 मेगावाट बिजली उत्पादन
अधिकारियों के साथ हुई बैठक में तीसरे चरण के विस्तार को अंतिम रूप देने की दिशा में अहम निर्णय लिए गए। इस चरण में 800 मेगावाट क्षमता की दो अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल टेक्नोलॉजी आधारित यूनिट्स स्थापित की जाएंगी, जिनसे कुल 1600 मेगावाट अतिरिक्त बिजली उत्पादन होगा। इस परियोजना पर लगभग 15,000 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है।परियोजना को लेकर पर्यावरणीय जनसुनवाई आगामी 27 फरवरी को सरगबूंदिया हायर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में आयोजित की जाएगी।

 

चौथे चरण की भी संभावना, और बढ़ेगा निवेश
प्रबंधन द्वारा दूसरे चरण की 660 मेगावाट क्षमता वाली इकाइयों को अप्रैल-मई तक चालू करने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही गौतम अदानी ने अधिकारियों को चौथे चरण के तहत 800 मेगावाट की दो और नई यूनिट्स स्थापित करने की संभावनाओं का आकलन करने के निर्देश दिए हैं। यदि यह प्रस्ताव अमल में आता है तो कोरबा राज्य के सबसे बड़े पावर हब के रूप में और मजबूत होगा।

 

वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूदइस दौरान Adani Power Limited के वरिष्ठ अधिकारी विनीत जैन, पूर्व आईएएस अमन सिंह और नरेश गोयल भी उपस्थित रहे। इससे पहले गौतम अदानी ने रायपुर जिले के रायखेड़ा स्थित अदानी पावर प्लांट का दौरा किया और वहां आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया। बाद में वे हेलीकॉप्टर से कोरबा पहुंचे, जहां सीएचपी के समीप बने हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरा।

 

पावर सेक्टर पर अदानी समूह का विशेष फोकस
पिछले दो दिनों में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, मध्यप्रदेश के अनूपपुर और छत्तीसगढ़ के विभिन्न पावर प्लांटों का लगातार दौरा यह दर्शाता है कि अदानी समूह का आने वाले समय में पावर बिजनेस पर विशेष फोकस रहने वाला है। इससे कोरबा सहित पूरे क्षेत्र में रोजगार, निवेश और औद्योगिक विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है।